रायपुर के फाफाडीह में भैंस के हमले से बुजुर्ग घायल

रायपुर। राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके में भैंस के हमले से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई, जब बुजुर्ग सड़क पर मौजूद भैंसों को आगे की ओर हटाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान एक भैंस ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे वे संतुलन बिगड़ने के बाद सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, घायल बुजुर्ग की पहचान रमेश हेमनानी के रूप में हुई है। हमले के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के मुताबिक, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

घटना के बाद रमेश हेमनानी के पुत्र कमल हेमनानी ने संबंधित डेयरी संचालक के खिलाफ नगर निगम के जोन कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि डेयरी संचालक रोजाना भैंसों को चराने के बाद इलाके में खुला छोड़ देता है, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

कमल हेमनानी ने बताया कि पूर्व में भी इस समस्या को लेकर जोन कार्यालय और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार शाम जब उनके पिता भैंसों को सड़क से हटाने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ।

नगर निगम के जोन कार्यालय की ओर से मामले में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *