
कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक के पास शुक्रवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। स्कूल से घर लौट रही एक शिक्षिका को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद शिक्षिका स्कूटी सहित कार के पहिए के नीचे आने से बाल-बाल बच गईं, हालांकि उनके पैर में चोट आई है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, एसईसीएल ऊर्जा नगर कॉलोनी निवासी शिक्षिका रीना सिंह शुक्रवार शाम करीब 4 बजे प्राथमिक शाला केंद्र से छुट्टी के बाद स्कूटी से घर लौट रही थीं। जैसे ही वे आजाद चौक के पास पहुंचीं, तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल शिक्षिका की मदद की और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए एसईसीएल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उनके पैर में चोट आई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि इस मामले में शिक्षिका रीना सिंह की लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार वाहन चालक की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।