
रायपुर। डाक सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से रायपुर प्रधान डाकघर (जीपीओ) में सुविधाओं का विस्तार किया गया है। प्रवर अधीक्षक डाकघर, रायपुर संभाग हरिश कुमार महावर ने जानकारी दी है कि अब रायपुर जीपीओ में स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा रात 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
इस निर्णय से उन नागरिकों को विशेष लाभ मिलेगा, जिन्हें दिन में डाकघर पहुंचने में कठिनाई होती है। बढ़े हुए समय के कारण स्पीड पोस्ट से संबंधित कार्य अब अधिक सुविधा के साथ किए जा सकेंगे।
इसके साथ ही आधार अपडेटेशन से जुड़ी सुविधा को भी विस्तारित किया गया है। अब रायपुर जीपीओ में आधार अपडेट का कार्य कार्यालयीन दिवसों के साथ-साथ प्रत्येक रविवार को भी किया जाएगा। इससे आधार से संबंधित सुधार और अपडेट के लिए नागरिकों को अतिरिक्त समय और विकल्प मिलेंगे।
डाक विभाग द्वारा शुरू की गई इन व्यवस्थाओं से स्पीड पोस्ट और आधार सेवाओं को अधिक सहज और समयानुकूल बनाया गया है। विभाग का उद्देश्य है कि आवश्यक सेवाएं अधिक समय तक उपलब्ध रहें, ताकि नागरिक बिना किसी असुविधा के इनका लाभ उठा सकें।