साल 2025 की वो काली यादें एक बार फिर ताज़ा होने वाली हैं, जिन्होंने पूरे देश का दिल दहला दिया था। उत्तर प्रदेश का वो मशहूर ‘नीला ड्रम’ वाला मुस्कान केस तो आपको याद ही होगा? जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया था। अब वही रूह कंपा देने वाली वारदात आपको पर्दे पर फिल्म की तरह दिखाई देगी। मेकर्स ने साल 2025 की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्रीज पर एक धमाकेदार डॉक्यु-सीरीज तैयार की है।
एक सीरीज में खुलेंगे 5 बड़े मर्डर मिस्ट्री के राज
इस सीरीज की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें सिर्फ मुस्कान-साहिल का ही मामला नहीं है। इसमें साल 2025 के उन सभी 5 बड़े हादसों को कवर किया गया है, जो सोशल मीडिया और न्यूज में छाए रहे थे। इस सीरीज में:
इंदौर का सोनम और राज मर्डर केस
भिवानी इन्फ्ल्यूएंसर कांड
मुंबई का नालासुपारा टाइल कांड
दिल्ली का इलेक्ट्रिक शॉक कांड
ये वो तमाम मामले थे, जिन्होंने समाज को झकझोर दिया था और प्यार-शादी जैसे रिश्तों से लोगों का भरोसा ही उठा दिया था।
दिखेगा पुलिस तफ्तीश का असली चेहरा
इस सीरीज में आपको फालतू की ‘मिर्च-मसाले’ वाली एक्टिंग या बनावटीपन देखने को नहीं मिलेगा। डॉक्यु-सीरीज होने की वजह से इसमें पुलिस इन्वेस्टिगेशन के ओरिजिनल वीडियो, चश्मदीद गवाहों के बयान और उस समय पुलिस ने जो सबूत इकट्ठा किए थे, उन्हें बिल्कुल सही तरीके से दिखाया गया है। जैसे लोगों ने ‘बुराड़ी कांड’ को उसकी सच्चाई की वजह से पसंद किया था, वैसे ही इसमें भी हर केस की तह तक जाने की कोशिश की गई है।
कब और कहाँ देखें?
अगर आप भी इन वारदातों के पीछे छिपे कड़वे सच को करीब से देखना चाहते हैं, तो इसकी स्ट्रीमिंग आज यानी 9 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। आप इसे जी5 (Zee5) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। पूरी सीरीज को 5 अलग-अलग भागों में बांटा गया है, ताकि हर केस की बारीकी को समझा जा सके।