Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड और ‘बीटिंग द रिट्रीट’ के टिकटों की बुकिंग शुरू, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Republic Day 2026

नई दिल्ली: अगर आप इस साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ (राजपथ) पर देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक झांकियों का भव्य नजारा अपनी आंखों से देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। गणतंत्र दिवस परेड 2026 और ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है।

टिकट बुकिंग की महत्वपूर्ण जानकारी

सरकार ने इस बार प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाया है। टिकट बुक करने से पहले इन तारीखों और कीमतों को नोट कर लें:

समारोहतारीखटिकट की कीमत
गणतंत्र दिवस परेड (मुख्य)26 जनवरी 2026₹20 ले ₹500 तक (विभिन्न श्रेणी)
बीटिंग द रिट्रीट (फुल ड्रेस रिहर्सल)28 जनवरी 2026₹20
बीटिंग द रिट्रीट (मुख्य समारोह)29 जनवरी 2026₹100

कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग? (Step-by-Step)

  1. सबसे पहले रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल aamantran.mod.gov.in पर जाएं।
  2. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए लॉग-इन करें।
  3. अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, उम्र) भरें और अपना एक फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि) अपलोड करें।
  4. जिस समारोह की टिकट चाहिए, उसे चुनें और ऑनलाइन पेमेंट करें।
  5. बुकिंग कन्फर्म होने के बाद अपना डिजिटल टिकट (QR Code युक्त) डाउनलोड कर लें।

इन बातों का रखें खास ख्याल

डेडलाइन: टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है और यह 14 जनवरी 2026 तक चलेगी।

समय: हर दिन सुबह 9 बजे टिकटों का कोटा खुलता है। सीटें सीमित होने के कारण “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर बुकिंग होती है।

सुरक्षा: परेड स्थल पर प्रवेश के लिए डिजिटल टिकट के साथ वही ओरिजिनल आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है, जिसे आपने बुकिंग के समय इस्तेमाल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *