भिलाई निगम की बड़ी कार्रवाई: कुर्की दल ने एक दिन में वसूले 9.13 लाख रुपये, बड़े बकायादारों में हड़कंप

भिलाई नगर निगम

भिलाई। रमेश गुप्ता : नगर पालिक निगम भिलाई ने अपनी वित्तीय स्थिति सुदृढ़ करने के लिए कमर कस ली है। निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर गठित कुर्की दल ने गुरुवार को जोन-2 वैशाली नगर एवं जोन-4 शिवाजी नगर क्षेत्र के बड़े बकायादारों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने कुल 9.13 लाख रुपये की बकाया राशि वसूल की है।

आयुक्त ने निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार करने के लिए लगातार वसूली एजेंसी को पत्र जारी कर स्थिति सुधारने निर्देशित किया था। इसी कड़ी में शहर के बड़े बकायादारों से संपत्तिकर की लंबित राशि की वसूली हेतु विशेष कुर्की दल का गठन किया गया है। यह दल बड़े बकायादारों के स्थल पर पहुंच कर संपत्ति को सील करने की कार्यवाही कर रहा है। कार्रवाई का असर यह रहा कि कुर्की दल के मौके पर पहुंचते ही कई भवन अथवा भूमि स्वामियों द्वारा तत्काल संपत्तिकर राशि का भुगतान किया गया। गुरुवार को कुर्की वसूली दल ने कुल 9,13,879 रुपये की वसूली की है।

नगर निगम भिलाई ने नागरिकों से अपील की है कि वे निगम के लंबित करों का भुगतान वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व कर दें। समय पर भुगतान करने से वे लगने वाले अधिभार (सरचार्ज) से बच सकेंगे। निगम ने नागरिकों से आग्रह किया है कि राशि का समय पर भुगतान कर शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।

गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान कुर्की दल में सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, बसंत देवांगन, सुनील जोशी, बेदखली नोडल विनय शर्मा, सहायक नोडल हरि ओम गुप्ता, संजीव तिवारी, कृष्ण कुमार सुपैत, समीर अहमद, मंगल, सतनाम, ईश्वर चन्द्र, पी मधुसुदन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *