सांसद बृजमोहन व मंत्री गजेन्द्र पर विधायक देवेन्द्र ने ली चुटकी, बोले- पुराने खिलाड़ी को को नए खिलाड़ी पटक रहे हैं…

रमेश गुप्ता
भिलाई। बालोद में होने जा रहे राज्य स्तरीय रेंज रोवर जंबूरी को लेकर इन दिनों प्रदेश के कद्दावर नेता व रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल व शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के बीच तनातनी चल रही है। आयोजन को लेकर भाजपा के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल तथा स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बीच चल रही खींचतान पर भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने चुटकी ली है। गुरुवार को पत्रकारों के चर्चा के दौरान उन्होंने कहा पुराने खिलाड़ियों को नए खिलाड़ी पटक रहे हैं।

बता दें स्कूल शिक्षा विभाग ने 13 दिसंबर 2025 को एक आदेश जारी कर स्कूली शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का राज्य अध्यक्ष मनोनीत किया। जबकि इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल अध्यक्ष रहे। बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि उनकी जानकारी के बिना ही गजेन्द्र यादव को नियुक्त कर दिया। इस मामले में बृजमोहन अग्रवाल हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। वहीं यह मामला अब सार्वजनिक चर्चा का विषय बन चुका है। इसी पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने भाजपा पर तंज कसा है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं के बीच इस समय कुश्ती चल रही है। बड़े व पुराने पहलवानों को नए पहलवान उठा कर पटक रहे हैं। विधायक देवेन्द्र ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि पार्टी के सीनियर नेताओं को बार-बार जूनियर नेता उठाकर पटक रहे हैं और भाजपा संगठन यह सब देख रहा है।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान विधायक देवेन्द्र यादव ने रिटेंशन स्कीम, सेक्टर-9 अस्पताल व मैत्रीबाग आदि के निजीकरण के मुद्दों पर भी बात की। विधायक देवेन्द्र यादव ने कि बीएसपी प्रबंधन मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है। अब समय आ गया है कि टाउनशिप के वार्डों में जाकर लोगों से मिलेंगे। आने वाले 25 जनवरी को मार्च निकाला जाएगा जिसमें टाउनशिप के लोग भी शामिल होंगे।

विधायक देवेन्द्र ने कहा है कि टाउनशिप में रह रहे लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए। वर्षों से रहने वालों को उनके आवास से बाहर करना गलत है। विधायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि सालों से रहने वालों को बीएसपी लाइसेंस स्कीम का लाभ दे। चर्चा के दौरान विधायक ने व्यापारियों पर निगम द्वारा वसूले जाने वाले निर्यात कर पर भी बात की। उन्होंने कहा अलग अलग टैक्स वसूली सही नहीं है। जिला प्रशासन व निगम प्रशासन को चाहिए कि वे मिलकर काम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *