नई दिल्ली। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
7 जनवरी को अस्पताल में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। पिता अनिल अग्रवाल ने रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
अनिल अग्रवाल ने लिखा कि उन्हें लगा था बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। अचानक आए कार्डियक अरेस्ट ने उनके बेटे को हमसे छीन लिया। उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे कठिन और अंधकारमय दिन बताया। अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे को याद करते हुए लिखा कि वे उनसे किया वादा निभाते हुए अपनी निजी कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा दान करेंगे।
जानें Agnivesh Agarwal के बारे में
Agnivesh Agarwal ने ट्विन स्टार इंटरनेशनल लिमिटेड, स्टेरलाइट डिस्प्ले टेक समेत ग्रुप की अन्य सब्सिडियरीज में डायरेक्टर के पद संभाले थे. वहीं उन्होंने एक कंपनी Fujeirah Gold FZC की स्थापना भी की थी, जो UAE बेस्ड मेटल रिफाइनिंग कंपनी है. उनके निधन के बाद पिता अनिल अग्रवाल ने भी एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट (Anil Agarwal Post) में इसका जिक्र करते हुए कहा कि,’अग्निवेश बहुत कुछ थे, उन्होंने सबसे अच्छी कंपनियों में से एक फुजैरा गोल्ड शुरू की, हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन बने, और अपने साथ काम करने वालों और दोस्तों का सम्मान पाया.’ वेदांता चेयरमैन ने लिखा कि मेरे लिए, वह सिर्फ मेरा बेटा नहीं था, वह मेरा दोस्त था, मेरा गर्व, मेरी दुनिया था.