बेमेतरा कलेक्टोरेट में हड़कंप: साल भर से नहीं मिला मेहनत का पैसा, ठेकेदार ने खुद पर छिड़का पेट्रोल

Bemetara Collectorate News

Bemetara Collectorate News : बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा कलेक्टोरेट परिसर में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने प्रशासन के सामने खुद को आग लगाने की कोशिश की। युवक अपने साथ पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंचा था और उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क भी लिया था। हालांकि, मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को दबोच लिया और उसके हाथ से माचिस छीन ली, जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई।

एक साल से अटकी थी मेहनत की कमाई
जानकारी के अनुसार, आत्मघाती कदम उठाने वाले युवक का नाम आरिफ बाठिया है। आरिफ ने कृषि विभाग के कार्यालय भवन के निर्माण का ठेका लिया था और काम पूरा कर दिया था। आरोप है कि काम खत्म होने के एक साल बाद भी उसे विभाग की ओर से भुगतान नहीं किया गया है। आरिफ पिछले कई महीनों से अपने बकाया पैसे के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप
युवक ने रोते हुए अधिकारियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि एक तरफ आर्थिक तंगी और दूसरी तरफ अधिकारियों की बेरुखी की वजह से वह टूट चुका है। इसी हताशा में उसने कलेक्टोरेट के सामने यह कदम उठाने का फैसला किया। पुलिस ने फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और प्रशासन मामले की जांच की बात कह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *