इंदौर। जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1240) को मंगलवार शाम एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंदौर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में सवार केवल एक साल के बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिवार और क्रू सदस्य हरसंभव मदद में जुट गए।
सूत्रों के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मासूम मोहम्मद अबरार को सांस लेने में कठिनाई होने लगी। परिजनों ने तुरंत केबिन क्रू को जानकारी दी। पायलट ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शाम करीब 7:20 बजे इंदौर एयरपोर्ट से मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तत्काल एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर डॉक्टरों और एम्बुलेंस की टीम को तैयार कर दिया।

विमान शाम 7:50 बजे इंदौर में उतरा। उस समय विमान में मौजूद एक डॉक्टर बच्चे को सीपीआर दे रहे थे। एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने भी लगातार प्रयास किए और मासूम को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मोहम्मद अबरार ने अपनी जान गंवा दी।
मासूम के माता-पिता मोहम्मद अजलान और फिरोजा तथा बड़े भाई के साथ वह जयपुर से बेंगलुरु अपने घर लौट रहा था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, उड़ान से पहले ही बच्चे की तबीयत पूरी तरह सामान्य नहीं थी। माना जा रहा है कि उड़ान के दौरान पानी या दूध पीते समय तरल पदार्थ गलती से श्वासनली में चला गया, जिससे उसकी हालत अचानक गंभीर हो गई।
इस दुखद घटना ने हवाई यात्रा के दौरान शिशुओं की सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा और जागरूकता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक सामान्य परिवार जो खुशी-खुशी घर लौट रहा था, उसका सफर अचानक हादसे में बदल गया।