Border 2 Final Runtime : मुंबई। बॉलीवुड के ‘तारा सिंह’ यानी सनी देओल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने को तैयार हैं। 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जिसने सिनेमा जगत में हलचल तेज कर दी है। खबर है कि यह फिल्म सिर्फ कहानी के मामले में ही नहीं, बल्कि अपनी लंबाई (रनटाइम) के मामले में भी ‘एनिमल’ और ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर देने वाली है।
Border 2 Final Runtime : 3 घंटे 20 मिनट का महा-संग्राम
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ का फाइनल रनटाइम करीब 200 मिनट (3 घंटे 20 मिनट) बताया जा रहा है। आमतौर पर इतनी लंबी फिल्में बनाने से मेकर्स कतराते हैं, लेकिन सनी देओल की इस फिल्म के लिए डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने एक लंबी राह चुनी है। मेकर्स का मानना है कि फिल्म में दिखाए जाने वाले वॉर सीक्वेंस और इमोशनल ड्रामा को पूरी तरह महसूस करने के लिए इतना समय जरूरी है।
चार सुपरस्टार्स के साथ होगा पूरा इंसाफ
फिल्म की लंबाई बढ़ने के पीछे की मुख्य वजह इसकी बड़ी स्टारकास्ट है। इस बार सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मैदान में नजर आएंगे। मेकर्स चाहते हैं कि हर एक्टर के किरदार और उनके पर्सनल ट्रैक को स्क्रीन पर पर्याप्त समय मिले ताकि दर्शकों का जुड़ाव बना रहे।
तालियों और सीटियों का रखा गया है खास ध्यान
28 साल के लंबे इंतजार के बाद आ रहे इस सीक्वल में दर्शकों के रोमांच का पूरा इंतजाम किया गया है। फिल्म में ऐसे कई ‘हाई-वोल्टेज’ सीन्स जोड़े गए हैं, जो थिएटर में तालियां और सीटियां बटोरने के लिए काफी हैं। रिपब्लिक डे वाले लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाने के लिए मेकर्स ने फिल्म की एडिटिंग को इस तरह से लॉक किया है कि दर्शक अंत तक कुर्सी से बंधे रहें।