दिल्ली: तुर्कमान गेट में अतिक्रमण हटाओ अभियान, पथराव की कोशिश नाकाम

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने बुधवार तड़के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में लगभग 17 बुलडोजरों का उपयोग किया गया।

अभियान रामलीला मैदान के पास वाले इलाके में चलाया गया, जहां अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ी संख्या में बल तैनात किया था। पूरे क्षेत्र को नौ जोनों में विभाजित किया गया तथा प्रत्येक जोन की निगरानी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रैंक के अधिकारी को सौंपी गई। सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस के अनुसार, अभियान से पूर्व अमन कमेटी सदस्यों एवं स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बैठकें की गईं थीं। हालांकि, कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर अशांति फैलाने की कोशिश की, जिसे तुरंत नियंत्रित कर लिया गया।

कार्रवाई दौरान कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई तथा स्थिति सामान्य रही।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *