खैरागढ़ के प्राथमिक स्कूल में जहरीले फल खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक-एक कर गिरते गए बच्चे, 16 बीमार और चार की हालत गंभीर, स्कूल सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता पर उठे सवाल

प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को चक्कर
खैरागढ़ के करमतरा स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में मंगलवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। प्रार्थना सभा के दौरान कई बच्चे अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिरने लगे। शिक्षक और स्टाफ हैरान रह गए, क्योंकि अचानक बच्चों के साथ ऐसा क्यों हो रहा था, इसका पता नहीं चला।

जहरीले पौधे का असर
जानकारी के अनुसार, स्कूल खुलने से पहले कुछ बच्चों ने परिसर में उगे रतनजोत के जहरीले पौधे का फल खा लिया था। बच्चे इसके खतरनाक होने से अनजान थे। प्रार्थना सभा के दौरान ज़हर का असर सामने आया और 16–17 बच्चे बीमार हो गए।

अस्पताल में इलाज, चार की हालत गंभीर
बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालबांधा ले जाया गया। डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया। चार बच्चों की हालत गंभीर बताई गई, जबकि बाकी की स्थिति फिलहाल स्थिर है। गंभीर बच्चे को बेहतर इलाज के लिए खैरागढ़ रेफर किया गया।

अभिभावकों में चिंता, सुरक्षा पर सवाल
घटना की खबर फैलते ही अभिभावक और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। उन्होंने स्कूल परिसर में जहरीले पौधों की मौजूदगी और निरीक्षण की कमी पर सवाल उठाए।

जिला शिक्षा अधिकारी की अनभिज्ञता
जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी और मीडिया के माध्यम से पता चला। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा और जांच की मांग
स्थानीय लोग और अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल परिसर से जहरीले पौधों को हटाया जाए, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई हो और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *