
बिलासपुर के मोपका इलाके में स्थित बिजली सब स्टेशन में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही सब स्टेशन से काले धुएं का घना गुबार उठने लगा, जो काफी दूर तक दिखाई दिया। धुएं और आग को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। एहतियातन आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है, ताकि किसी तरह की बड़ी दुर्घटना न हो।
फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बिजली विभाग और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।