
रायपुर। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इस अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के साथ-साथ अवैध खरीद-बिक्री में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगातार सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं।
एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री मेडिसाइन हॉस्पिटल के पीछे एक महिला गांजा लेकर खड़ी है और बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रही है। सूचना की पुष्टि के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी।
टीम ने मुखबिर के बताए हुलिये के आधार पर महिला को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रिया मरकाम, निवासी न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके थैले से 1 किलो 125 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 56,250 रुपये है, बरामद किया गया।
पुलिस ने महिला आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 10/2026, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रिया मरकाम पति श्याम मरकाम, उम्र 40 वर्ष, निवासी पचपेड़ीनाका, गुरुमुख सिंह नगर, कोड़ो बोड़ो बस्ती, रायपुर को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए पेश किया गया है।