Saraipali Latest News : नगर पालिक द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओ को किया गया सम्मानित।
Saraipali Latest News : सरायपाली ! कलेक्टर विनय कुमार लंगेह जी के निर्देशन एवं एसडीएम सरायपाली ओंकारेश्वर सिंह के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आमजन में देशभक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान में वृद्धि हेतु स्वतंत्रता सप्ताह (09-15 अगस्त 2024) के दौरान हर घर तिंरगा कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
Related News
इसी तारतम्य में नगर पालिका परिषद क्षेत्र अन्तर्गत सेजेस सरायपाली में सामुदायिक भागीदारी के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ड्रॉइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्कूली एवं कॉलेज के छात्र/ छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया और विविध घटनाओं को स्मरण करते हुए कैनवास पर चित्र उकेरे,इन रंगीन चित्रों में देशभक्ति,राष्ट्रीय एकता,सामाजिक समभाव सहित तिरंगा का महत्व स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा था ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकुमार पटेल (अध्यक्ष,नगर पालिका परिषद सरायपाली) अध्यक्षता जुगल किशोर पटेल (तहसीलदार सरायपाली), विशिष्ट अतिथि के रुप में पार्षद गुंजन अग्रवाल,पार्षद स्वर्ण सिंह सलूजा, पार्षद हितेश यादव,सीएमओ अशोक शर्मा,बीईओ प्रकाश चन्द्र मांझी, बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल, संकुल प्राचार्य जगदीश पटेल,सेजेस प्राचार्य मनोज पटेल आदि की गौरवमई उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि चंद्रकुमार पटेल ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से हर घर तिरंगा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु एक सकारात्मक पहल बताया और स्कूल की मूलभूत समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने सहयोग करने आश्वस्त किया तथा पार्षद निधि से मंच हेतु शेड निर्माण कराने भरोसा दिलाया।
तहसीलदार जुगल किशोर पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का महत्व बताते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी भारतीय नागरिकों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सम्मान के साथ फहराने प्रेरित किया।
अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का अवलोकन किया और बच्चों के उत्कृष्ठ कला कौशल की सराहना किया।
प्राथमिक स्तर पर क्रमश: प्रथम स्थान पर युक्ति सेठ (इंग्लिश मीडियम स्कूल वीरेन्द्र नगर)द्वितीय स्थान पर राधिका डडसेना (सेजेस सरायपाली)तृतीय स्थान पर प्रत्युषा प्रधान (सेजेस सरायपाली) रहीं।
मिडील स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान आस्था पटेल(सेजेस सरायपाली), द्वितीय स्वाति यादव (सेजेस सरायपाली),तृतीय स्थान हेमा लहरे (कन्या शाला ,मिडिल स्कूल सरायपाली) ने प्राप्त किया।
हाई /हायर सेकंडरी स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान पर नवमी की छात्रा बरखा देवांगन (सेजेस सराय.),द्वितीय स्थान पर बारहवीं की छात्रा शकुंतला बाघ (मा.स.गो. मंदिर स्कूल सराय.)तृतीय स्थान पर नवमी की छात्रा किरन साहू (शास.आदर्श उ.मा.वि.सराय.) रहीं।
कॉलेज स्तर पर स्व.राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह शास.महा.सरायपाली में अध्ययनरत छात्रा प्रिया खड़ाईत ने प्रथम स्थान एवं भाग्यश्री अंचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इन सभी विजेताओं को अतिथितों द्वारा मोमेंटो एवं ड्रॉइंग/पेंटिंग सामग्री भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संचालन शैलेन्द्र कुमार नायक एवं आभार प्रदर्शन बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल ने किया।
Sarv Adivasi Samaj Bagbahara : बागबाहरा में सम्पन्न हुआ विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव का भव्य आयोजन
Saraipali Latest News : हर घर तिंरगा कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता को सफल बनाने व्याख्याता एवं एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर जोगीलाल पटेल,व्याख्याता महेश नायक,प्रदीप नारायण सेठ, प्रकाश कुमार ठेठवार,प्रवीण तिवारी, तिलोत्तमा साहू,कुसुम देवांगन, घनश्याम दीप,उदिती प्रधान,सीएसी कामता पटेल,प्रधान पाठक मनोज पटेल,शिक्षिका गीता खूंटे,मंजिला चौधरी,प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी,शिक्षक गजानंद प्रधान,प्रधान पाठक आशा शर्मा,सहा.शिक्षक शोभाराम भोई,प्रकाश तांडी, घसियाराम चौहान,गीती बरिहा,गोमती बरिहा आदि के साथ स्कूली बच्चों,एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स/ गाइड्स,रोवर्स /रेंजर्स एवं माताओं,पालकों,सहयोगी टीचर्स,निर्णायक मंडल,नगर पालिका परिषद सरायपाली,नगर पालिका क्षेत्र के स्कूलों का सराहनीय योगदान रहा ।