इंदौर। भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। रविवार तक यह आंकड़ा 16 था। मृतक की पहचान रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा (69) के रूप में हुई है, जो मूलतः धार की शिव विहार कॉलोनी के निवासी थे। वे बेटे से मिलने इंदौर आए थे।
1 जनवरी को उल्टी-दस्त की शिकायत पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जांच में किडनी खराब पाई गई। हालत बिगड़ने पर 2 जनवरी को आईसीयू में शिफ्ट किया गया और दो दिन बाद वेंटिलेटर पर रखा गया। रविवार दोपहर 1 बजे उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वे केवल ब्लड प्रेशर के मरीज थे और दूषित पानी से किडनी प्रभावित हुई।
बॉम्बे हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती 11 मरीजों में से 4 को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। रविवार रात तक 7 मरीजों का आईसीयू में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 398 मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए, जिनमें से 256 डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 142 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
प्रभावित क्षेत्र में 4 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग ने 2354 घरों का सर्वे किया। 9416 लोगों की जांच में 20 नए मरीज मिले और 429 पुराने मरीजों का फॉलोअप लिया गया। सीएमएचओ डॉ. माधव हसनी ने बताया कि क्षेत्र में 5 एम्बुलेंस तैनात हैं।
प्रत्येक घर में 10 ओआरएस पैकेट और 30 जिंक गोलियां बांटी गई हैं। पानी शुद्ध करने के लिए क्लीन वाटर बॉटल किट भी वितरित की गई। 17 टीमें लोगों को जागरूक कर रही हैं, जिनमें जन अभियान परिषद सदस्य, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सुपरवाइजर और एनजीओ सदस्य शामिल हैं।
मामले में शासन मंगलवार को हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगा।