Delhi Double Murder : नई दिल्ली। देश की राजधानी एक बार फिर खौफनाक डबल मर्डर से दहल गई है। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में देर रात एक बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मरने वालों की पहचान 75 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र कुमार बंसल और उनकी 65 वर्षीय पत्नी परवेश बंसल के रूप में हुई है। वारदात राम नगर एक्सटेंशन स्थित उनके मकान की तीसरी मंजिल पर हुई।
Delhi Double Murder : बेटे ने देखी माता-पिता की लाशें वारदात का खुलासा 4 जनवरी 2026 की आधी रात को हुआ, जब बुजुर्ग दंपति के बेटे वैभव बंसल ने घर के अंदर अपने माता-पिता के शव अलग-अलग कमरों में पड़े देखे। वैभव की सूचना पर मानसरोवर पार्क थाना पुलिस रात करीब 12:30 बजे मौके पर पहुंची। वीरेंद्र कुमार के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जो संघर्ष की ओर इशारा कर रहे हैं।
लूटपाट या रंजिश? जांच में जुटी टीमें पुलिस ने शुरुआती जांच में लूटपाट की नीयत से हत्या किए जाने की आशंका जताई है, हालांकि अभी किसी भी अन्य पहलू से इनकार नहीं किया गया है। मौके पर पहुंची क्राइम टीम और एफएसएल (FSL) ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट्स और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों के आने-जाने का सुराग मिल सके।
इलाके में दहशत का माहौल एक रिटायर्ड शिक्षक के घर में घुसकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिए जाने से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और डर है। पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चल पाएगा। स्पेशल टीमें इस मामले को सुलझाने के लिए गठित कर दी गई हैं।