AI से हुई मृत महिला की शिनाख्त, जंगल में मिली थी नग्न अवस्था में लाश, पत्थर से कुचलकर हत्या की आशंका…

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हाल ही में नग्न अवस्था में बरामद महिला के शव की पहचान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से की गई है। पुलिस ने AI के जरिए महिला की तस्वीर तैयार कर आसपास के इलाकों में दिखाई और पहचान बताने वाले के लिए 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने महिला की पहचान कर पुलिस को अहम जानकारी दी, जिसके बाद मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को सोमवार के दिन गोला का मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटारे फॉर्म के जंगल में झाड़ियों के पीछे एक महिला का नग्न शव मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में महिला के शरीर पर गंभीर चोटों और घावों के निशान पाए गए। घटनास्थल पर पास ही पड़े एक पत्थर पर खून के धब्बे भी मिले, जिससे यह संकेत मिला कि महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई।

पुलिस के मुताबिक, पहचान छिपाने के इरादे से बदमाशों ने महिला के चेहरे को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने AI तकनीक का सहारा लेकर महिला की तस्वीर तैयार करवाई। इसी तस्वीर के आधार पर पास में रहने वाले एक युवक ने मृतका की पहचान कालीबाई के रूप में की। युवक ने बताया कि कालीबाई पिछले कई महीनों से ग्वालियर में रह रही थी और आसपास के इलाकों में घूमती-फिरती रहती थी।

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *