सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के नजीराबाद क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित स्लाटर हाउस को लेकर प्रशासन की कार्रवाई उस वक्त विवाद में बदल गई, जब मौके पर पहुंचे अधिकारियों और मीट कारोबारी के बीच जमकर कहासुनी हो गई। सूचना मिलने पर एसडीएम राहुल सिलड़िया, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी और नगर निगम का दल संबंधित मीट दुकान पर कार्रवाई के इरादे से पहुंचा था।
कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक यूनिस कुरैसी ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोपों से नाराज एसडीएम राहुल सिलड़िया ने सख्त तेवर अपनाते हुए चेतावनी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक चलती रही, जिससे क्षेत्र में हंगामे की स्थिति बन गई।
इस बीच दुकान संचालक की ओर से न्यायालय का स्थगन आदेश (स्टे) दिखाया गया, जिसके चलते प्रशासन को सील करने की कार्रवाई रोकनी पड़ी। कानूनी अड़चन के कारण प्रशासनिक टीम बिना किसी ठोस कार्रवाई के वापस लौट गई।
स्थानीय स्तर पर बताया जा रहा है कि यूनिस कुरैसी और हाजी मुन्ना के बीच मीट व्यापार को लेकर लंबे समय से प्रतिस्पर्धा चल रही है। यूनिस ने आरोप लगाया कि हाजी मुन्ना कथित तौर पर बाहर से आर्थिक सहायता लेकर अधिकारियों पर दबाव बनाता है, जिसके कारण उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पूरे घटनाक्रम के बाद अब यह देखना होगा कि प्रशासन स्टे आदेश को चुनौती देने के लिए आगे क्या कदम उठाता है।