दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में 2 जनवरी को भिलाई के जामुल निवासी पुनीत साहू (24) की ट्रक पर स्टंट करते समय दर्दनाक मौत हो गई। पुनीत अपने दोस्तों दीपक वर्मन और विजय सिंह के साथ धमधा घूमने गए थे। लौटते समय वह ट्रक की कंडक्टर सीट पर बैठकर खिड़की खोलकर बाहर झूलने लगे और स्टंट कर रहे थे। उनके दोस्त बाइक से पीछे-पीछे चल रहे थे और वीडियो बना रहे थे।


धमधा-बेमेतरा मेन रोड के बड़े पुल के पास अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। हादसा इतना भयानक था कि उनका शव सड़क पर गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस को शव के टुकड़े इकट्ठा करने में करीब आधा घंटा लग गया। शव को बाद में कपड़े से बांधकर मर्च्युरी भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, पुनीत पहले ट्रक ड्राइवर से वाहन चलाने की इच्छा जताए थे, लेकिन ड्राइवर ने मना कर दिया। इसके बाद वह कंडक्टर सीट पर बैठकर स्टंट कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज गति से और लापरवाहीपूर्वक चल रहा था, जिससे संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ।

हादसे की सूचना मिलने पर पुनीत के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने ट्रक चालक पर तेज और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धमधा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों दीपक वर्मन और विजय सिंह के बयान लिए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हादसे में मृतक युवक के परिवार और दोस्तों में शोक और सदमा है।
यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि बड़े वाहनों पर स्टंट करना बेहद खतरनाक हो सकता है। पुलिस और परिवार दोनों ही इस मामले में सावधानी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
