School education : एनसीसी व विद्यालय प्रबंधन ने निकाली तिरंगा यात्रा

School education :

School education : एनसीसी व विद्यालय प्रबंधन ने निकाली तिरंगा यात्रा

 

School education : सरायपाली  !  छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल हेमंत कुमार झा के निर्देश के परिपालन में आजादी की अमृत महोत्सव अंतर्गत “सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रध्वज अपने घर पर फहराने; राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान ;देशभक्ति की भावना विकसित हो; उद्देश्य से शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय /सेजेस सरायपाली के एनसीसी केडेट्स ,छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने “हर घर तिरंगा” रैली का आयोजन किया।

Tricolor yatra took place : नगरपालिका द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में उल्टा लहराते निकली तिरंगा यात्रा, विधायक चातुरी नंद ने की निंदा 

 

 

School education : रैली को प्राचार्य द्वय जे पी पटेल एवं मनोज पटेल ने तिरंगा लहरा कर रवाना किया ।रैली को सफल बनाने में आर के पटेल ,जी के अरिल्ले ,पी के ठेठवार ,घनश्याम दीप, तिलोत्तमा बारीक ,कुसुम देवांगन ,जैमिनी पटेल ,मनोज चौधरी ,अनीता साव, सुनील दास, दिनेश पटेल ,संकुल समन्वयक , कामता पटेल, एनसीसी अधिकारी जे एल पटेल एवं एन सी सी कैडेट जयेश त्रिपाठी, पलक भोई ,अतीक अहमद ,अनिकेत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।