बिलासपुर के पीएम श्री स्कूल में आवारा कुत्ते ने छात्र और टीचर को काटा, अब तक 10 लोग शिकार

बिलासपुर के खमतराई क्षेत्र के पीएम श्री प्राइमरी स्कूल में शुक्रवार सुबह डरावना हादसा हुआ। स्कूल परिसर में अचानक एक आवारा कुत्ता घुस आया और पहली कक्षा के छात्र सावन लस्कर को काट लिया। बच्चे पर हमला होते देख महिला टीचर सीता कश्यप दौड़ीं और बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया। बच्चे की आंख के पास चोट आई, जबकि टीचर भी जख्मी हो गईं।

हेडमास्टर सरोज यादव और अन्य शिक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को सिम्स अस्पताल पहुँचाया। वहां उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। बताया जा रहा है कि यह आवारा कुत्ता अब तक कम से कम 10 लोगों को काट चुका है और आसपास के लोगों में दहशत फैला रखी है। घटना के बाद कुत्ते ने रिटायर्ड हेडमास्टर हरनाम सिंह के बेटे और एक गाय पर भी हमला किया। नगर निगम का काउ-कैचर मौके पर पहुंचा, लेकिन कुत्ते को पकड़ने में सफल नहीं हो पाया।

बिलासपुर में पिछले तीन महीनों में डॉग बाइट के 1,625 मामले दर्ज हुए हैं और 7,300 से अधिक लोगों को एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि कुत्ते के काटने के बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। रेबीज वायरस संक्रमित जानवर के काटने से फैलता है और इसके लक्षणों में काटे हुए हिस्से में खुजली या चुभन, बुखार, मांसपेशियों में दर्द और पानी या हवा से डर शामिल हैं।

स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील की है। हेडमास्टर ने नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कुत्ते के आतंक की जानकारी दी है। अभी तक कुत्ते को पकड़ना बाकी है, जिससे क्षेत्र में बच्चों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *