35 लाख के कर्ज से बचने की हैवानियत: पति ने पत्नी को फिनाइल पिलाकर मारने की कोशिश, बोला– “तुम मर जाओ तो लोन माफ हो जाएगा”

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से आर्थिक लालच और घरेलू हिंसा का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बैंक से लिए गए 35 लाख रुपए के कर्ज से बचने के लिए एक पति ने अपनी ही पत्नी की जान लेने की साजिश रच डाली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मझगवां के पिण्ड्रा की रहने वाली पूर्णिमा त्रिपाठी वर्तमान में सतना के पश्चिम संत नगर बगहा, वार्ड क्रमांक 10 में निवास कर रही थीं। पुलिस को दिए बयान में पूर्णिमा ने बताया कि उनके पति अनुराग त्रिपाठी ने उनके नाम से “रूदा इंटरप्राइजेज” नाम की फर्म रजिस्टर कराई थी, जो सर्जिकल सामान के व्यापार से जुड़ी थी। इसी फर्म के आधार पर 35 लाख रुपए का बैंक लोन लिया गया। आरोप है कि लोन की राशि का उपयोग पति ने किया, लेकिन कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी पत्नी पर डाल दी गई।

पीड़िता के अनुसार 28 दिसंबर 2025 की रात आरोपी पति शराब के नशे में घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके चेहरे और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। अगले दिन 29 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े दस बजे दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। इसी दौरान आरोपी ने बाथरूम में रखी फिनाइल की गोलियों को पीसकर पानी में मिलाया और जबरन पत्नी को पिला दिया। आरोप है कि उसने कहा, “तुम मर जाओगी तो 35 लाख का लोन अपने आप माफ हो जाएगा।”

फिनाइल का सेवन करने के बाद पूर्णिमा की हालत बिगड़ गई और उन्हें लगातार उल्टियां होने लगीं। होश आने पर उन्होंने अपने पिता को फोन कर पूरी घटना बताई। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां बिरला अस्पताल में उनका इलाज किया गया।

पीड़िता ने यह भी बताया कि शादी के बाद से ही पति लगातार उसके साथ मारपीट करता आ रहा है और इस संबंध में पहले भी थाना जसो में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। महिला ने मारपीट से जुड़ी पुरानी तस्वीरें भी पुलिस को सौंपी हैं। यह घटना घरेलू हिंसा और पैसों के लालच में रिश्तों की क्रूरता को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *