बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर साइबर ठगी, पुलिस अधिकारी बनकर ठगों ने पिता से 3 लाख वसूले…

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक पिता को डराया और उसके बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसा देने की धमकी देकर 3 लाख रुपये ऐंठ लिए।

पीड़ित संतोष कुमार राठौर, जो गुड़ा गुड़ी क्षेत्र के बालाजी विहार कॉलोनी के निवासी हैं, ने शिकायत में बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को पुलिस अफसर बताते हुए कहा कि उनका बेटा रेप केस में पकड़ा गया है। बेटे को बचाने के नाम पर तुरंत 3 लाख रुपये भेजने का दबाव बनाया गया। घबराहट में आकर उन्होंने बताए गए खाते में रकम ट्रांसफर कर दी।

कुछ समय बाद जब ठगी का अहसास हुआ तो पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया। मामले की जानकारी मिलते ही साइबर टीम ने तकनीकी जांच और बैंक लेनदेन की निगरानी शुरू की। कार्रवाई के दौरान संबंधित बैंक खातों को फ्रीज कर 2 लाख 47 हजार रुपये की राशि होल्ड करा ली गई।

इस मामले में CSP नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि साइबर अपराधी अक्सर खुद को पुलिस अधिकारी या वकील बताकर लोगों को मानसिक दबाव में लेते हैं और बेटे या किसी करीबी के रेप, ड्रग्स या नशे से जुड़े मामलों में फंसने की बात कहकर पैसे मांगते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी किसी भी कॉल पर घबराने के बजाय तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस से संपर्क करें, ताकि ठगी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *