रायपुर। CAF भर्ती परीक्षा को लेकर एक बार फिर अभ्यर्थियों का आक्रोश सामने आया है। वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आज गृहमंत्री विजय शर्मा के निवास पहुँचे और ज्ञापन सौंपा।


अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2018 में CAF की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें कुल 1786 पदों पर भर्ती होनी थी। वर्ष 2019 में मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई, लेकिन वेटिंग लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को अब तक जॉइनिंग नहीं मिल सकी है।

इस मामले पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चयन प्रक्रिया कांग्रेस शासनकाल में ही पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन उस समय इसे लंबित रखा गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अभ्यर्थियों की समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है और इस विषय में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।