School Chess Selection Competition : जिला शालेय शतरंज चयन स्पर्धा पिथौरा में संपन्न, 150 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

School Chess Selection Competition

School Chess Selection Competition : 21 व 22 अगस्त को पिथौरा में संभाग स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा का होगा आयोजन

School Chess Selection Competition : पिथौरा !  पिथौरा के टाउन हॉल में आयोजित जिला शालेय शतरंज चयन स्पर्धा संपन्न हुई। कार्यक्रम संयोजक हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पर्धा में पिथौरा ,बागबाहरा,सरायपाली,बसना व महासमुंद जिले से कुल 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

 

प्रतियोगिता सब जूनियर,जूनियर व सीनियर (बालक – बालिका वर्ग) तीन कैटेगरी में आयोजित की गई। स्पर्धा अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार स्विस लीग पद्धति से चार चक्रों में खेली गई। स्पर्धा में 30 खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय शालेय शतरंज चयन स्पर्धा हेतु किया गया है जिसमें से प्रत्येक वर्गों से 5 – 5 बालक व 5- 5 बालिकाएं आगामी 21 व 22 अगस्त से पिथौरा में ही आयोजित होने जा रही संभाग स्तरीय शालेय शतरंज चयन स्पर्धा में सहभागिता करेंगे।

उक्त स्पर्धा में महासमुंद जिला के साथ – साथ रायपुर,गरियाबंद,धमतरी व बलौदाबाजार के खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
जिला स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा के चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं – सीनियर बालक वर्ग (अंडर -19) विश्वजीत,जशवंत साहू,तुषार महापात्र, राघव प्रधान,पीयूष तांडी ।

सीनियर बालिका वर्ग (अंडर -19) तनुजा चौहान, तोशिका भोई,प्रियंका बढ़ई , रोहणी निषाद,जसवंती साव।

जूनियर बालक वर्ग (अंडर – 17) ऋषभ यादव, दीपांशु प्रधान, मो. जुबैर,मयंक साहू,हिमांशु नायक।

जूनियर बालिका वर्ग (अंडर – 17) अनुपमा साहू,कृतिका प्रधान,मंजुला साहू,रूपाली सिंह,प्राची तांडी।

सब जूनियर बालक वर्ग (अंडर – 14) चिराग यदु, दुगेश निर्मलकत, युगविजय साहू,अंकुर ध्रुवंशी,अजय अग्रवाल। सब जूनियर बालिका वर्ग (अंडर – 14) सौभाग्या पांडेय,इशिका भोई, सृष्टि शर्मा,भूमिका सिन्हा, होशिका पटेल।

 

 

School Chess Selection Competition : इस स्पर्धा के टूर्नामेंट डायरेक्टर हेमन्त खुटे थे। आर्बिटर पैनल में फीडे आर्बिटर रोहित यादव, अखिलेश कर,केशर भोई,रामकुमार विश्वकर्मा व राजेश्वरी ध्रुवंशी को शामिल किया गया था। ऑफिशियल के रूप में राजेश साहू , नारायण गभेल,योगेश सोनवानी,कुमार श्रीवास, हेमराज प्रधान, गौरीशंकर पटेल,हेमकुमारी पटेल,मंजिला चौधरी, ऋषिकुमार,भूपेंद्र प्रधान का स्पर्धा को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।