पुलिस प्रताड़ना से टूट गया युवक! वीडियो में नाम लेकर आरोप, फिर फांसी—मुंगेली आत्महत्या से मचा बवाल

मुंगेली/बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में हिंदू संगठन से जुड़े 19 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने सोहेल खान को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया और पुलिस पर प्रताड़ना व बयान बदलवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। युवक बांग्लादेश में हुई हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल था। मामला बिलासपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा है।

जानकारी के अनुसार, नरेश साहू मुंगेली के बामपारा का निवासी था और बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में रहकर निजी नौकरी करता था। 28 दिसंबर 2025 को हिंदू संगठन की ओर से बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, जिसमें नरेश भी शामिल हुआ था। आरोप है कि 31 दिसंबर की रात करीब 8:50 बजे शनिचरी रपटा के पास सोहेल खान और उसके साथी ने नरेश की बाइक रोककर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान चाकूनुमा हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई, जिससे डरकर नरेश बाइक छोड़कर मौके से भाग गया।

घटना के बाद नरेश ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और उस पर बयान बदलने का दबाव बनाया गया। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर वह अपने मुंगेली स्थित घर चला गया। शुक्रवार को उसने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना के विरोध में बिलासपुर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और सड़क जाम कर धरना दिया। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो और अन्य तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *