Ambikapur News : कलेक्टर का दरिमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण; निर्माण में देरी पर जताई नाराजगी, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

Ambikapur News

Ambikapur News : अंबिकापुर। सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत ने शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरिमा का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल भवन और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की प्रगति का जायजा लिया। निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर कलेक्टर ने गहरा असंतोष व्यक्त किया और निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी (CGMSC) को कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।

Ambikapur News : ऑपरेशन थियेटर को जल्द शुरू करने के निर्देश

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान कहा कि जैसे ही भवन का निर्माण पूर्ण हो, यहां का ऑपरेशन थियेटर (OT) तुरंत चालू होना चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को निर्देशित किया कि ओटी के लिए आवश्यक सभी आधुनिक उपकरणों की डिमांड तत्काल राज्य कार्यालय को भेजी जाए, ताकि मरीजों को स्थानीय स्तर पर सर्जरी की सुविधा मिल सके।

दवाइयों की उपलब्धता और प्रसव सहायता राशि पर जोर

अस्पताल में दवाओं के स्टॉक की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि मरीजों को शासन की योजनानुसार सभी दवाइयां निःशुल्क और समय पर मिलनी चाहिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव कराने वाली महिलाओं को मिलने वाली 1400 रुपये की सहायता राशि की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी महिला का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए, पात्र हितग्राहियों को राशि समय पर प्रदान की जाए।

ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, भोजन की गुणवत्ता की जांच

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के स्टाफ की उपस्थिति पंजी की जांच की गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर अस्पताल पहुंचें; बिना सूचना अनुपस्थित रहने वालों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी जांची और संस्था प्रभारी को निर्देशित किया कि मरीजों को निर्धारित डाइट चार्ट (मीनू) के अनुसार ही पौष्टिक भोजन दिया जाए।

स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी होगी दूर

रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बड़ा दामली क्षेत्र में मानव संसाधन (स्टाफ) की कमी की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने जिला स्तर पर रिक्त पदों को जल्द भरने और शेष आवश्यक पदों के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल और सीएमएचओ डॉ. पी.एस. मार्को सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *