जगदलपुर। राजभवन में आयोजित सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर के अपराह्न राज गीत एवं शहीदों के पुष्पांजलि के पश्चात सर्व प्रथम शहीदों के परिवार को राजपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया गया इसी अवसर पर राजपाल महोदय द्वारा छत्तीसगढ़ के दान दाताओं को भी सम्मानित किया गया जिस कड़ी में जगदलपुर की समाजसेविका अनीता राज भी राजपाल महोदय से सम्मानित हुई. अनीता राज द्वारा सैनिकों के परिवार के लिए 21000 की राशि दानस्वरूप जगदलपुर के विंग कमांडर आदरणीय पत्रों साहब को दी थीं. राज्यपाल महोदय द्वारा अनीता राज को सम्मानित करते हुए साल श्रीफल और प्रमाण पत्र दिया गया
राज्यपाल ने जगदलपुर की समाजसेवी, लेखिका अनीता राज को सम्मानित किया

02
Jan