City Kotwali Police : कैमरा में कैद स्टंट बाज मनचलों की हरकत पर कार्रवाई, आइये पढ़े पूरी खबर

City Kotwali Police

City Kotwali Police : कार पर स्टंट दिखा रहे युवकों पर पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कारवाई

City Kotwali Police : बिलासपुर । सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से स्टंट करते युवकों को गिरफ्तार किया है।शहर में लगे पुलिस की तीसरी आंख में खतरनाक एवं तेज रफ्तार से स्टंट करते आईटीएमएस कैमरा में कैद स्टंट बाज मनचलों की हरकत पर कार्रवाई की गई है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09/08.24 के रात्रि 11.00 बजे गांधी चौक से जगमल चौक की ओर क्रेटा कार क्रमांक CG10 / BK3149 को खतरनाक एवं तेज गति से चलाते व स्टंट करते आईटीएमएस कैमरा में कैद हुए। उक्त स्टंट बाजों पर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ( भापुसे) के निर्देश पर स्टंट बाज जो पुलिस की कार्रवाई से बचने अपनी उपस्थिति नहीं बता रहे थे जिन्हे पकडा गया। उनके पास से कार क्रमांक – CG10/BK3149 बरामद की गई।

Chhattisgarh High Court : कोरोना कर्मियों को सरकारी भर्तियों में 10 नम्बर बोनस देने के निर्देश

City Kotwali Police : खतरनाक एवं तेज गति से चलाते व स्टंट करते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 112 / 183 (1,A) के तहत चालानी कार्यवाही कर 3000रू. जुर्माना किया गया, एवं पृथक से BNSS की तहत धारा 126,135(3) के तहत प्रतिबंधक कार्रवाई की गई ।जो भविष्य में दुबारा गलती नहीं करने की हिदायत दी गई एवं चालान तैयार कर न्यायालय पेश कर कार्रवाई की गई।