दुर्ग। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर दुर्ग पुलिस ने जिलेभर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है कि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से मनाया जा सके। 31 दिसंबर की रात को लेकर पूरे जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने बुधवार शाम पुलिस लाइन से पेट्रोलिंग टीमों को रवाना करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में 600 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं। प्रमुख चौराहों, बाजारों, होटलों, रिसॉर्ट और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए कुल 72 बीट गठित की गई हैं।
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन विशेष महिला पेट्रोलिंग टीमों को तैनात किया गया है। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी के लिए रक्षा टीम को भी विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि कोलाहल अधिनियम के तहत तेज आवाज में डीजे बजाने, नियमों के उल्लंघन और अनावश्यक शोर-शराबा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही स्टंटबाजी, तेज रफ्तार से वाहन चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे मामलों में मौके पर ही चालानी कार्रवाई के साथ वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जा सकती है।
31 दिसंबर की रात सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग और फील्ड विजिट के माध्यम से हालात की निगरानी करेंगे। पुलिस कंट्रोल रूम पूरी रात सक्रिय रहेगा और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नववर्ष का जश्न कानून के दायरे में रहकर मनाएं, अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। एसएसपी ने कहा कि दुर्ग जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद है और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस वर्ष पुलिस ने महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी तथा स्टंटिंग और शराबखोरी जैसी असामाजिक गतिविधियों पर विशेष सख्ती पर ध्यान केंद्रित किया है। दुर्ग पुलिस की यह तैयारियां यह दर्शाती हैं कि प्रशासन नववर्ष के दौरान जिले में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।