20-20 हजार में खरीदे 78 एटीएम
रमेश गुप्ता
भिलाई। दुर्ग पुलिस को म्यूल एकाउंट वाले गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है। दुर्ग पुलिस ने मुंबई जा रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 78 एटीएम बरामद किए हैं। इन 78 एटीएम को आरोपियों द्वारा 20-20 हजार रुपए में खरीदा गया था। इन खातों का इस्तेमाल बेटिंग, ऑनलाइन सट्टा और साइबर फ्रॉड के लिए किया जा रहा था। आरोपियों के पास से पुलिस ने 21 चेकबुक भी बरामद किया है। इस मामले में और भी राज खुलने बाकी हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
दुर्ग में म्यूल खातों से जुडें मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और इस मामले में अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई भी की गई है। समय समय पर इस संबंध में शिकायतें भी मिल रही थी। इस मामले में बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी दुर्ग हर्षित मेहर ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक शिकायत पद्मनाभपुर थाने में 30 दिसंबर 2025 को एक खाताधारक ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि, उसकी मोबाइल दुकान में अमित मिश्रा मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। इसी दौरान अमित मिश्रा के परिचय से लोकेश जाधव उर्फ लक्की दुकान पर आने-जाने लगा।
कुछ महीने पहले लोकेश ने उसे यह कहकर झांसे में लिया कि उसके भाई टवन कुमार का बाहर से पैसा आने वाला है, लेकिन उसके पास बैंक खाता नहीं है। बदले में 20 हजार रुपए का लालच देकर उसने बैंक खाता इस्तेमाल करने की अनुमति ले ली। उसने एक्सिस बैंक महाराजा चौक शाखा और आईडीबीआई बैंक कुम्हारी शाखा का खाता लोकेश को दे दिया। कुछ दिन बाद उसका खाता फ्रीज हो गया जिससे उसे ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर जांच शुरू की गई। एफआईआर की जानकारी मिलते ही मुख्य आरोपी लोकेश जाधव महाराष्ट्र के कल्याण भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे दुर्ग बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 33 एटीएम और क्रेडिट कार्ड, 15 चेकबुक, 9 पासबुक और 12 सिम कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी लोकेश ने बताया कि वो अपने बड़े भाई टवन कुमार जाधव के साथ मिलकर म्यूल अकाउंट सप्लाई का काम करता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने प्रगति मैदान बोरसी स्थित टवन जाधव के घर दबिश दी। घर की तलाशी में 28 एटीएम, क्रेडिट कार्ड, 8 चेकबुक, 8 पासबुक और 4 सिम कार्ड बरामद हुए। इस मामले में पुलिस ने विनय सिंह सेंगर, राजू गायकवाड और अमित मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया।
खातों को मुंबई किया जा रहा था सप्लाई
पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इन खातों को मुंबई सप्लाई किया जा रहा था। सभी आरोपी अलग-अलग लोगों के बैंक खाते, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड जुटाकर साइबर ठगों को सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों से कुल 78 एटीएम, क्रेडिट कार्ड, 21 चेकबुक, 18 पासबुक और 16 कई कंपनियों के सिम कार्ड जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना पद्मनाभपुर में अपराध दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।