ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख बेगम खालिदा जिया का पार्थिव शरीर बुधवार को ढाका के गुलशन इलाके में स्थित उनके आवास ‘फिरोजा’ पहुंचाया गया। यहां नमाज-ए-जनाजा से पहले परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस संबंध में जानकारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से साझा की।
बेगम खालिदा जिया का मंगलवार को 80 वर्ष की आयु में ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। खालिदा जिया तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं और देश की राजनीति में उनका अहम योगदान रहा। इसे देखते हुए अंतरिम सरकार ने तीन दिनों के राजकीय शोक और एक दिन की सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है।
मां को अंतिम श्रद्धांजलि देते दिखे बेटे तारीक रहमान
जब खालिदा जिया का पार्थिव शरीर ‘फिरोजा’ पहुंचा, उस दौरान बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष और उनके बेटे तारीक रहमान को अपनी मां के पार्थिव शरीर के सामने दुआ करते हुए देखा गया। वे हाथ में दुआ की किताब लिए शांत भाव से बैठे नजर आए।
अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर
इस बीच भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी बुधवार को बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाका पहुंचे। ढाका हवाई अड्डे पर बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने उनका स्वागत किया। भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी को की। विदेश मंत्री जयशंकर को लेकर आया विशेष विमान सुबह 11:30 बजे ढाका पहुंचा। आधिकारिक बयान के अनुसार, वे भारत सरकार और भारतीय जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं।