राजनांदगांव। सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज़ की होड़ में कानून की अनदेखी करने वालों पर राजनांदगांव पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ युवक तेज रफ्तार वाहनों में स्टंट करते और नाबालिगों की जान खतरे में डालते दिखे। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
जांच में सामने आया कि कुछ वाहन चालक सार्वजनिक सड़क को स्टंट ट्रैक समझ बैठे थे। तेज रफ्तार, लापरवाही और नियमों की अनदेखी करते हुए वाहन दौड़ाए जा रहे थे, जिनमें नाबालिग भी सवार थे। यह न केवल कानून का उल्लंघन था, बल्कि आम लोगों की जान के लिए गंभीर खतरा भी बन गया था।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर थाना बसंतपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। वायरल वीडियो के आधार पर छह वाहनों की पहचान की गई, जिनमें क्रेटा, जिप्सी और स्कॉर्पियो शामिल हैं। सभी के खिलाफ थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 611/2025 दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 285 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 182(1)(क) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पांच वाहनों को जब्त किया और चालकों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया। एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने नाबालिग बच्चों और उनके परिजनों को काउंसलिंग भी दी। बच्चों को समझाया गया कि रील और रोमांच के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान से खिलवाड़ करना अपराध है। अभिभावकों को सड़क सुरक्षा, जिम्मेदार परवरिश और सतर्कता का पाठ पढ़ाया गया।
राजनांदगांव पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सड़क स्टंट, लापरवाही और नियमों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत दें, ताकि समय रहते हादसों को रोका जा सके।