बालोद: डौंडीलोहारा मंडई मेले में चाकूबाजी, नगर पार्षद सहित दो घायल

बालोद (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा नगर में आयोजित मंडई मेले के दौरान मंगलवार शाम करीब 7:45 बजे चाकूबाजी की घटना हुई। इसमें दल्लीराजहरा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद पावेंद्र कोडप्पा और निखिल कुमार साहू गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, पार्षद पावेंद्र कोडप्पा और निखिल कुमार साहू अपने मित्रों सूरज यादव, सूरज सोरी, आकाश यादव, योगराज यादव तथा सिद्धू उडिया के साथ मेला घूमने आए थे। भीड़ में कुछ युवकों से टक्कर होने के बाद मामूली बहस हुई, जो तेजी से विवाद में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सागर बघेल, राहुल यादव और उनके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया।

हमले में पार्षद पावेंद्र कोडप्पा के सिर और गले तथा निखिल कुमार साहू के सीने के पास गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को तुरंत डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए राजनांदगांव रेफर कर दिया गया।

डौंडीलोहारा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सभी आरोपी, चाहे किसी भी पृष्ठभूमि के हों, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मेले तथा भीड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने की घोषणा की है तथा लोगों से अफवाह न फैलाने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। जांच में सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों को आधार बनाया जा रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *