जांजगीर-चांपा जिले में नववर्ष के मौके पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में 31 दिसंबर की शाम से ही जिले के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, पर्यटन और पिकनिक स्थलों सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।

केराझरिया, कुदरी बैराज, देवरी चिचोली, डोंगाघाट चांपा, कोटमीसोनार, शिवरीनारायण, नैला, खोखरा और पीथमपुर जैसे प्रमुख स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। चौक-चौराहों पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगाई गई है और संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त की व्यवस्था की गई है।
यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। ड्रिंक एंड ड्राइव, तेज रफ्तार, स्टंटबाजी, हुड़दंग, सड़क पर केक काटने और तेज डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल और रिस्पॉन्स टीमों की भी तैनाती की गई है। पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 112 को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस ने आम नागरिकों से नियमों का पालन कर सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की है।