कबीरधाम जिले के बस स्टैंड में दिनदहाड़े हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पक्षों के लोग लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

जानकारी के अनुसार, सुदर्शन चन्द्रवंशी बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय गए थे, जहां कथित नशेड़ियों ने उनकी जेब से पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। इसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों को बुलाकर सुदर्शन चन्द्रवंशी सहित चार लोगों पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया।
हमले में सुदर्शन चन्द्रवंशी के हाथ में गंभीर चोट आई है, जबकि राजेंद्र चन्द्रवंशी के सिर में चोट बताई जा रही है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जांच में जुटी है।