Bhilai news-यूट्यूब से सीखा नकली नोट छापना, दंपति गिरफ्तार


एक लाख 70 हजार से ज्यादा की फेक करेंसी पकड़ाई
साप्ताहिक बाजार में खपाने वाले शातिर दंपति गिरफ्तार

रमेश गुप्ता
भिलाई।
यूट्यूब देखकर नकली नोट छापकर उसे साप्ताहिक बाजार में खपाने वाली शातिर दंपति को रानीतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने एक लाख 70 हजार से ज्यादा की फेक करेंसी, प्रिंटर, पेपर आदि भी जब्त किया तथा उनके विरुद्ध थाना रानीतराई पुलिस ने धारा 178, 179, 180, 181 एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।


पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि धमतरी निवासी तुलेश्वर सोनकर ने बताया कि वह अपनी पत्नी सरिता सोनकर ग्राम रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आये थे। शाम लगभग 5.30 बजे इसके पास एक व्यक्ति और एक महिला पहुंचे और 60 रुपए का मटर और मिर्च खरीदकर 500 रुपए का नोट दिए। 500 का नोट अपने गल्ला में रख लिया कुछ देर बाद मंडी वाले माधव सोनकर ने व्यापारियों को बताया कि बाजार में नकली नोट चल रहा है। तब इसने अपने गल्ला को बारीकी से देखा वह नकली नोट लगा, जिसका नंबर 9ईपी143736 है। इसके बाद पता चला कि दोनों ने इसके साथ-साथ रानीतराई के बाजार में अन्य व्यापारियों भावेश देवागंन कौही, आदो राम बेलवाकुदा, दीपक साहू, संतोष देवागंन असोगा, शीतल यादव डिधारी, चंद्रिका बाई खपरी, रोहित सोनकर सब्जी मण्डी, भूपेन्द्र पटेल खपरी के पास भी सामान खरीद कर नकली नोट चलाया है। स्थानीय लोगों ने इन आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस में हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ और बाजार पहुंचकर साप्ताहिक बाजार पहुंची नकली नोट चलाने वाले अरूण कुमार तुरंग एवं इसकी पत्नी राखी तुरंग को पकड़ा।
आरोपी अरूण कुमार तुरंग 50 वर्षी सोनपरी मुजगहन से पूछताछ करने पर नकली नोट छापकर बाजार में चलाना स्वीकार किया । आरोपी ने बताया कि इसने ऑनलाईन कलर प्रिण्टर, फोटो कापी एवं पेपर मंगाया था। 500 रुपए रुपए का नकली नोट छापा और उसे काटकर पाटन के बाजार में चलाया एवं रानीतराई के साप्ताहिक

बाजार में चला रहा था। वह अपनी पत्नी के साथ 5200 रुपए के नकली नोट लेकर रानीतराई में बाजार करने गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के निवास ग्राम सोनपैरी, मुजगहन जिला रायपुर पहुंचकर तलाशी लेने पर कलर प्रिंटर, 1,65,300 रुपए के नकली नोट कुल 1,70,500 रूपए के नकली नोट जब्त किया गया।
आर्थिक तंगी और कर्ज की वजह से ये काम किया: एसपी

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान दंपतियों ने बताया कि कुछ आर्थिक तंगी और कर्ज की वजह से इन्होंने इस काम को किया है। आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी (ग्रामीण) अभिषेक कुमार झा, एसडीओपी श्री लकड़ा एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *