दुर्ग। भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र स्थित नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह नहर के किनारे टहल रहे लोगों ने पानी में शव को तैरते देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना खुर्सीपार थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार नहर के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और शराबखोरी की घटनाएं भी सामने आती रही हैं। जांच के दौरान नहर किनारे शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, वहीं फोरेंसिक टीम द्वारा हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
इसके साथ ही क्षेत्र में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात युवक की शिनाख्त और मौत के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।