रायपुर। राजधानी के मुख्य डाकघर में सोमवार को उठाईगिरी की घटना सामने आई है। सेविंग बैंक शाखा के काउंटर पर खड़े एक वृद्ध के थैले से 40 हजार रुपये चोरी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डाकघर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
बताया गया कि वृद्ध ग्राहक बैंकिंग कार्य के लिए काउंटर पर खड़ा था, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके थैले से नकदी निकाल ली। चोरी का पता चलते ही पीड़ित ने आसपास मौजूद लोगों और कर्मचारियों को जानकारी दी।
फिलहाल इस मामले में थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। गोल बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू करेगी।