रायपुर। नए साल के जश्न को देखते हुए राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह मौजूद रहे। जिले के सभी थाना प्रभारी, सीएसपी तथा एएसपी भी उपस्थित थे। जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए। क्राइम मीटिंग में पेंडिंग अपराध वाले थाना प्रभारियों को फटकार लगाई गई।
होटल से प्राइवेट आयोजनों तक पुलिस की नजर
नए साल पर होटल, क्लब, फार्म हाउस में होने वाले आयोजनों के साथ-साथ प्राइवेट पार्टियों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। क्राइम ब्रांच और स्थानीय थानों की विशेष टीमें गठित की गई हैं। आयोजनों तथा सड़कों पर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति तैयार की गई है।
यह बैठक नए साल के उत्सव को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।