बिलासपुर। डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर एक वरिष्ठ नागरिक से 57 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से ठगी की राशि में से फूटी कौड़ी भी बरामद नहीं हुई है।
सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के एक वरिष्ठ नागरिक को वर्चुअल मोबाइल नंबर से फोन कर मनी लॉन्ड्रिंग केस में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 57 लाख रुपये की ठगी की गई थी।
साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज रिपोर्ट के आधार पर ठगी की राशि प्राप्त करने में उपयोग बैंक खातों को चिन्हांकित किया गया। खाता धारकों की जानकारी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एवं घटना से जुड़ी तकनीकी जानकारी एकत्र की गई। इसके बाद साइबर थाना टीम ने उत्तर प्रदेश में दबिश देकर बुलंदशहर के मौथुरपुरा शिकारपुर निवासी मनिंदर सिंह (पिता निरंजन सिंह, उम्र 54 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से ठगी की कोई राशि बरामद नहीं हुई है।