दुर्ग। भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के तीसरे दिन एक युवती द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि युवती ने अपनी कलाई की नस काटने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते उसे रोक लिया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवती कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात नहीं हो पाने से मानसिक रूप से व्यथित थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
इस घटना को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से भक्तों से अपील की कि कोई भी इस तरह का गलत कदम न उठाए। उन्होंने कहा कि सामूहिक अर्जी के माध्यम से सभी की प्रार्थनाएं हनुमान जी तक पहुंचाई जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन इसकी जानकारी उस समय दुर्ग पुलिस को नहीं मिल सकी। मामले को लेकर अब प्रशासनिक स्तर पर भी चर्चा हो रही है।