राजिम। गरियाबंद जिले के ग्राम देवरी में हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, देवरी गांव में सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। मृतक की पहचान हितेश तारक उर्फ चंदू तारक के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि मृतक आदतन अपराधी था, जिसके खिलाफ राजिम थाना में मारपीट और चोरी से जुड़े 8 मामले दर्ज थे, साथ ही 9 प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयां भी की गई थीं।
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि सभी 11 आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते सामूहिक रूप से युवक की हत्या की और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।