इंदौर: पतंग उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 9 साल का बच्चा, इलाज के दौरान मौत

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र के नगीन नगर इलाके में रविवार शाम पतंग उतारने के दौरान 9 वर्षीय बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करीब 70 प्रतिशत झुलसे बच्चे को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान गोविंद के रूप में हुई है।

घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चा बिजली की लाइन से चिपका दिखाई दे रहा है और स्थानीय लोग उसे बचाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी गौरव के अनुसार, गोविंद बिजली के खंभे पर चढ़कर पतंग उतार रहा था, तभी वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इस दौरान तेज धमाका हुआ और पटाखों जैसी आवाज आई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद बच्चे को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया।

परिजनों के अनुसार, गोविंद के पिता मनीष मिस्त्री का काम करते हैं और मां प्रीति पटेल गृहिणी हैं। परिवार मूल रूप से विदिशा जिले का रहने वाला है और इंदौर में किराए के मकान में रहता था।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले धार रोड क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना में 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से शहर में बिजली लाइनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *