रायपुर। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के रायपुर और महासमुंद में कम से कम नौ ठिकानों पर छापामारी की। यह कार्रवाई भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण मुआवजे के भुगतान में कथित अनियमितताओं की जांच से जुड़ी है।
सूत्रों के अनुसार, छापों का लक्ष्य हरमीत सिंह खनूजा, उनके सहयोगी, कुछ सरकारी अधिकारी और जमीन मालिकों से जुड़े स्थान हैं। पीटीआई के हवाले से बताया गया कि इस ऑपरेशन में तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए जा रहे हैं।
भारतमाला परियोजना देश में 26,000 किलोमीटर लंबे आर्थिक गलियारों के निर्माण पर केंद्रित है, जो गोल्डन क्वाड्रिलेटरल, उत्तर-दक्षिण एवं पूर्व-पश्चिम गलियारों से जुड़कर सड़कों पर माल ढुलाई के अधिकांश ट्रैफिक को सुगम बनाएगी। इस मामले की जांच जारी है।