कांकेर में धर्मांतरण विवाद फिर भड़का: पुसागांव में धर्मांतरित परिवारों के घरों में तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात

कांकेर। जिले में धर्मांतरण को लेकर जारी तनाव और हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज कांकेर से करीब 30 किलोमीटर दूर पुसागांव क्षेत्र में ग्रामीणों ने धर्मांतरित परिवारों के घरों में तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने लगभग 10 घरों में घुसकर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कार्रवाई उन परिवारों के खिलाफ की गई जिन्होंने मूल धर्म में वापस लौटने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने पहले इन परिवारों के साथ बैठक कर मूल धर्म अपनाने का आग्रह किया था, लेकिन असफल रहने पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया।

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों और धर्मांतरित परिवारों के बीच शाब्दिक विवाद के साथ-साथ आगे हिंसा की आशंका भी बढ़ गई है। तोड़फोड़ के वीडियो सामने आने से स्थानीय माहौल और संवेदनशील हो गया है।

सरपंच सहित कई लोगों पर हिंसा भड़काने के आरोप लगे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

इस घटना ने कांकेर जिले में धर्मांतरण संबंधी विवादों से उपजे सामाजिक तनाव को और बढ़ा दिया है। पिछले कुछ सप्ताह में बड़े तेवड़ा तथा आमाबेड़ा गांवों में हुई हिंसक झड़पों के बाद पुसागांव की यह घटना प्रशासन के समक्ष नई चुनौती लेकर आई है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है तथा सभी पक्षों को शांत रखने के प्रयास जारी हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *