न्यू ईयर पार्टी में हेरोइन सप्लाई की फिराक में युवक गिरफ्तार, 18 ग्राम चिट्टा बरामद

रायपुर। न्यू ईयर ईव के मद्देनजर पार्टियों में हेरोइन सप्लाई करने की फिराक में घूम रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 18 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 3.60 लाख रुपये है।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर 04 स्थित शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखकर खपाने की फिराक में खड़ा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा।

पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष रोचलानी (26), पिता सुनील रोचलानी, निवासी आई 214 वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 04 कमल विहार टिकरापारा बताया। तलाशी में उसके पास से 18 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की तथा हेरोइन पंजाब से लाना स्वीकार किया।

आरोपी नव वर्ष के दौरान आयोजित होने वाली पार्टियों में हेरोइन खपाने की योजना बना रहा था। वह लूट के एक मामले में पूर्व में जेल जा चुका है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हेरोइन जब्त की तथा थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 1043/25 धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *