धरसीवां। सांकरा से सिमगा तक बन रही सिक्स लेन सड़क की सर्विस रोड लगातार हादसों का शिकार बन रही है। अव्यवस्थित निर्माण एवं संकरी सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सिलतरा क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली घटना में मृतक बाइक से सिलतरा से चरोदा की ओर सर्विस रोड पर जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई तथा स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
दूसरी घटना सिलयारी चौकी अंतर्गत रैता टर्निंग के पास हुई। अनियंत्रित वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें धरसीवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है।
लगातार हादसों से क्षेत्र में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्विस रोड अत्यंत संकरी है, जगह-जगह कट एवं मोड़ हैं तथा भारी वाहनों की आवाजाही के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। निर्माण एजेंसी एवं प्रशासन की लापरवाही से हादसे हो रहे हैं।
नागरिकों ने मांग की है कि सर्विस रोड को सुरक्षित बनाया जाए, स्पीड ब्रेकर, संकेतक बोर्ड लगाए जाएं तथा पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि हादसों पर अंकुश लग सके।